----------
तृतीय वर्षगांठ पर म्यर उत्तराखंड का आमंत्रण..
सभी उत्तराखंड वासियों को म्यर उत्तराखंड संस्था की तरफ से आने वाले नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें..जैसा की आप सभी लोग जानते हैं, म्यर उत्तराखंड पहाड़ से जुड़े हुए युवाओं का एक संगठन है, जो समय समय पर उत्तराखंड के विकास के लिए तत्पर तैयार रहता है म्यर उत्तराखंड संस्था अपने चतुर्थ वर्ष में प्रवेश कर रही है इसलिए आप सभी को जानकार अत्यंत हर्ष होगा की म्यर उत्तराखंड अपनी तृतीय वर्षगाँठ के अवसर पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है कार्यक्रम के दौरान म्यार उत्तराखंड पहली बार एक वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी करने जा रहा है जिसमे उत्तराखंड की संस्कृति को बेहद सजीले रूप से संजोया गया है इस संध्या का आयोजन दक्षिण दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में किया जा रहा है म्यर उत्तराखंड आप सभी लोगो का इस कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित करता है तथा कार्यक्रम को सफ़ल एवं साथी कलाकारों का उत्साह वर्धन करने के लिए सहयोग की अपेक्षा करता है
अतः अधिक से अधिक संख्या में पहुच कर उत्तराखंड की संस्कृति तथा संगीत से जुड़ने का प्रयास करें..धन्यवाद्॥
समारोह स्थल :-सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम काम्प्लेक्स,अगस्त क्रांति मार्ग, नयी दिल्ली - 49ऑडिटोरियम न0- 3, प्रवेश द्वार न0 - 4,समय - सायं 4 बजे से ॥
नोट - सभी लोगो से सादर अनुरोध है की समय पर पहुच कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में हमारा सहयोग करें..
समारोह स्थल :-सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम काम्प्लेक्स,अगस्त क्रांति मार्ग, नयी दिल्ली - 49ऑडिटोरियम न0- 3, प्रवेश द्वार संख्या - 4,समय - सायं 4 बजे से ॥
सम्पर्क :-मोहन बिष्ट : 9310999960दयाल पांडेय : 9212692291मनोज पांडेय : 9811514688आशीष नेगी : 9968774464मनोज चिलवाल : 9953498981दिनेश चन्द्र : 9810639219
जग्गा कांडपाल :- 9311493803
Wednesday, November 4, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment