Wednesday, September 15, 2010

ढेर सारी बधाई जन्मदिन पर
करें स्वीकार कैलाश भाई
हैं सपूत आप पहाड़ के
खूब कीर्ति है आपने पाई

पहाड़ हित में सदा रहें आप
खूब आवाज है आपने उठाई
देख आपका पहाड़ प्रेम
मेरी भी आँख भर आई

हों साकार हर ड्रीम आपका
गर्जिया से है रट लगाई
करें आप तरक्की कई गुनी
बढ़ती रहें आपकी कमाई

है जूनून गजब का आप में
आप में दी मुझे लौं दिखाई
शुन्य से हो रहे पहाड़ नेतृत्व की
आप से हो पाए भरपाई

मिलन को हुआ अरसा
दो दर्शन पुनः दो दिखाई
इस बार न रहे कोइ कसक
खूब बतियाएंगे दोनों भाई

मनाएं आप जन्मोत्सव
हो धूमधाम बांटें मिठाई
मेरी तरफ से पुनः
स्वीकार करें हार्दिक बधाई
कैलाश भाई को सत्यदेव की तरह से तुच्छ भेंट

No comments:

Post a Comment