ढेर सारी बधाई जन्मदिन पर
करें स्वीकार कैलाश भाई
हैं सपूत आप पहाड़ के
खूब कीर्ति है आपने पाई
पहाड़ हित में सदा रहें आप
खूब आवाज है आपने उठाई
देख आपका पहाड़ प्रेम
मेरी भी आँख भर आई
हों साकार हर ड्रीम आपका
गर्जिया से है रट लगाई
करें आप तरक्की कई गुनी
बढ़ती रहें आपकी कमाई
है जूनून गजब का आप में
आप में दी मुझे लौं दिखाई
शुन्य से हो रहे पहाड़ नेतृत्व की
आप से हो पाए भरपाई
मिलन को हुआ अरसा
दो दर्शन पुनः दो दिखाई
इस बार न रहे कोइ कसक
खूब बतियाएंगे दोनों भाई
मनाएं आप जन्मोत्सव
हो धूमधाम बांटें मिठाई
मेरी तरफ से पुनः
स्वीकार करें हार्दिक बधाई
कैलाश भाई को सत्यदेव की तरह से तुच्छ भेंट
Wednesday, September 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment