चाह रहती है की लिखूं
इस फोरम में नित नित नया
अपनों के बीच है सुरक्षा
ये नहीं कि हर गलती पर गया
सवाल नाक का बन जाये
ऐसा नहीं होता घर हरेक
मेरा पहाड़ है उपवन
हरियाली और दे खुशबु यहाँ प्रत्येक
हैं कई प्रसंसक निशंक के
कुछ घोर विरोधी नौछमी के
मुझे भी मिलते रहते
चाहक मेरे भी चाहे हों गिनती
के इस आँगन में खुशियाँ लाये बहार
इस चाहत में रहूँ सदा
बसते हो तुम ह्रदय में मेरे
पर याद करलिया करो यदाकदा
सावन है घटायें हैं बरसेंगी
सुनाएंगी अफ़साने मेरे यार के
लगी हो बाहर रिमझिम वर्षा
गुनगुनालो गीत बीती बार के
सम्मलेन के प्रतियोगी पहुचे "जागरण"
जाने शब्दों का मोल कभी
मुफ्त में भी बरसालो
नित राह देखू आपकी मै डोल डोल
Wednesday, September 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment