गरीबी
गरीबी को पहचानो
किसे आप कहेंगे गरीब
ढूढ़ने की जरुरत नहीं
मिलेंगे हमेशा करीब
यहाँ हर कोई गरीब है
देखे नित गरीबी पडोसी में
खुद में कब झांकेगा बन्दे
मत रह इस मदहोशी में
कर प्रतिशप्रधा खुद से भी
मत देख सदा दांये बांये
देख पीड़ा खुद की भी
देख बच्चे तेरे भी बिलबिलाये
भर्मित न हो क्यों उदास है तू
देख ईंट गारे के इंसान
न टूटे फिर भी तेरा तेरा
भ्रम चले आना दारू की दुकान
काम करे तू दिनभर
और हर शांय मिले तुझे भी तेरा पैसा
मिलेंगे तब उस रोज
सोचेंगे क्यों न हम भी रोज करें ऐसा
बेहतर होता कि गरीब पर नहीं
कुछ लिख लेते गरीबी पर
होता इसमें जनहित
दिखता असर तुझ पर और तेरे करीबी
पर मजदूरी को दे नाम गरीबी
न करो पहाड़ियों के हित पर प्रहार
न पढ़ सके हर पहाड़ी बच्चा
क्या करोगे तुमक्या करेगी सरकार
Wednesday, September 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment