Friday, August 13, 2010

दीपक जी इस कच्चे कवि को दिया आपने सुधार
फिर भी न कर पाया ये आपका सपना साकार
गलतियों पर गलती ऐसा भी भला होता है
अब कर दो कृपा ये नया कवि रोता है
देदो वो भस्म जो कर दे मेरी नय्या पार
ड़ोज थोडा कम देना ताकि न हो आज बुखार
कर दो इस कवि की लेखनी पर करिश्मा
नहीं तो बहुत रोयेंगे पाठक बना देंगे कीमा

No comments:

Post a Comment