Friday, August 13, 2010

मेरे दोस्तों क्या उम्र उम्र लगा रखी है
अब ये बोलो की क्या तुमने कभी चखी है
चखी है कभी उम्र की मिठास या नमकीनी
भूल जाओ नमक को भूल जाओ चीनी
भौतिक चीजें और रासायनिक प्रभाव
गिनते जाओ उम्र को तो बदलेगा स्वभाव
नमकीन मीठी तक ठीक है नहो कुछ और
मेरी बातों पर न करो अधिक गौर
बातें तो बातें हैं होती ही रहेंगी
आज न खरीदोगे तो कल मिलगी महँगी
महँगाई कब न थी कौन बताएगा
तब क्यों नहीं जमा की ये कौन बताएगा

No comments:

Post a Comment