Friday, August 13, 2010

देश और समाज की बात यहाँ हुई
झंडे को लेकर भी यहाँ वहां हुई
सबसे बड़ा मेरा देश और उसका झंडा
न करोगे सम्मान तो पड़ेगा डंडा
मा और देश के नाम पर मजाक नहीं
सोचो सिपाही का जो सरहद पर है मजाक नहीं
सोचो उस मा का जिसका बेटा हमारी आजादी की कीमत रहा चुका
सर्द ठण्ड पर भी कम बेतन पर भी शांति की बात की कीमत रहा चुका
आओ हम सब मिल अरे उस जवान की स्तुति जय जवान जय जवान करें दें एक प्रस्तुति

No comments:

Post a Comment