सही कहते हैं आप जो भी कहा आपने
खोट दिखा हमें भी हमेशा सरकार में
मै यहाँ ये भी कहूँगा खोट हममे भी कर गया घर
डंडे की आदत गयीनहीं काम किया सिर्फ मारे डर
हमने ही बेचा वोट सिर्फ भाव था उनका
हमने ही भड़काया सम्प्रदाय को सिर्फ ताव था उनका
हमने ही डाले पैसे भ्रष्ट बाबू की दराज में
हमें भी चाहिए थी गाड़ी अपने गैराज में
आज ये बाते न करो मिल आजादी का जश्न मनाओ
शर्मायेंगी शहीदों की आत्माएं न एक दुसरे का घर जलाओ
Saturday, August 14, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment